एक समय की बात है। एक गांव में एक बार एक आदमी नाई के पास अपने बाल कटवाने के लिए गया बाल काटते वक्त वह हमेशा देश दुनिया की बातें किया करता था।आज भगवान के अस्तित्व को लेकर बात होने लगी। नाई वाले ने कहा देखो भैया मैं भगवान को नहीं मानता क्योंकि मुझे भगवान पर भरोसा नहीं है। उस आदमी ने कहा, ऐसा क्यों कह रहे हो? फिर नाई बोला, देखो भैया, अगर भगवान होते तो आज इतनी गरीबी नहीं होती। लोग भूख से नहीं मरते। इतने बच्चे अनाथ नहीं होते। अगर भगवान होते तो लोगों को कोई दुख होता ही नहीं।उस आदमी ने उस नाई वाले को बहुत समझाया मगर नाई वाले को बिल्कुल समझ में नहीं समझा । बस नाई वाला एक ही बात बोलता भगवान होते ही नहीं।
उस आदमी ने मन ही मन सोचा, बहस बढ़ाने से अच्छा कुछ समय में चुप हो जाता हूं।
उस नाई ने अपना काम खत्म किया और आदमी कुछ सोचते, सोचते दुकान के बाहर निकल पड़ा, उसने देखा दूर एक आदमी आ रहा है। उसके बाल बहुत लंबे हैं। उसने दाढ़ी काफी दिनों से दाढ़ी नहीं बनाई। वह आदमी बहुत गंदा सा दिख रहा है।ऐसा लग रहा था उस आदमी ने बहुत दिनों से नहीं नहाया है।फिर वह आदमी उस नाई की दुकान में वापस गया और उस नाई वाले से कहा , जानते हो इस दुनिया में नाई होते ही नहीं।?उसने कहा, क्यों नहीं होते, मैं तुम्हारे सामने खड़ा हूं!
उस आदमी ने कहा होते तो किसी की लंबी दाढ़ी मूछ नहीं होती, पर वह देखो तुम्हारे सामने एक आदमी जा रहा है। उसकी कितनी लंबी दाढ़ी और मूंछ है
नाई वाले ने कहा भैया, यह आदमी मेरे पास आए तभी तो इसके दाढ़ी और मूंछ बनाऊं बिना मेरे पास नहीं आए। इसके दाढ़ी मूछ कैसे बना सकता हूं?
उस आदमी ने कहा, बिल्कुल इसी तरह भगवान भी होते हैं पर लोग उनके पास नहीं जाते और ना भगवान खोजने का प्रयास करते हैं। इसलिए दुनिया में इतना दुख दर्द है। अगर लोग भगवान को खोजने का प्रयास करें, भगवान जानने का प्रयास करें। इस दुनिया में दुख दर्द रहेगा ही नहीं।
उस आदमी की बात सुनकर नाई वाले को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसकी श्रद्धा भगवान के प्रति बढ़ गई।
शिक्षा = इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है, हमें भगवान पर भरोसा करना चाहिए।
2 Comments
Nyc Story❤❤
ReplyDeleteबहुत अच्छी कहानी है।
ReplyDelete