अनमोल वचन




1) जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दें उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।


2) गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं परंतु सीख  हमेशा सही देकर जाते हैं।


3) अगर आप किसी दूसरे के लिए दिया जलाते हैं तो यह आपके रास्ते को भी रौशन कर देता है।




4) दूध ,दही ,छाछ, मक्खन ,भी सब एक ही वंश के हैं।फिर भी सब की कीमत अलग-अलग है,क्योंकि श्रेष्ठता  जन्म से नहीं कर्म,कला और गुणों से प्राप्त होती है।


5) स्वयं को जीतना दूसरों को जीतने से ज्यादा मुश्किल काम है।