अनमोल वचन



1)  जिस घर में मां बाप हंसते हैं, उसी घर में भगवान बसते हैं।


2) धन से हम जीवन की सारी सुख सुविधा हासिल तो कर सकते हैं, पर जीवन में सुकून सिर्फ अच्छे कर्मों से ही आता   है।




3) कर्मों से डरिए ईश्वर से नहीं, क्योंकि ईश्वर माफ कर देता हैं, कर्म कभी माफ नहीं करते।


4) मनुष्य का वास्तविक आभूषण सोना या हीरा नहीं, बल्कि उसके मीठे वचन है।


5) आपके कर्म ही आपकी पहचान है ,वरना एक नाम के हजार इंसान हैं।