केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की कथा




सृष्टि के कल्याण के लिए भगवान शंकर ने 12 जगह प्रकट हुए हैं। उन्हें हम ज्योतिर्लिंग कहते हैं। शिव पुराण के अनुसार भगवान शंकर के अनंत  ज्योतिर्लिंग हैं। परंतु उनमे से 12ज्योतिलिंग प्रमुख हैं।

केदारनाथ धाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में है। केदारनाथ धाम  हिमालय के गोद में है कि  केदारनाथ धाम तीनों तरफ से पहाड़ों से घिरा है। हर साल केदारनाथ धाम में लाखों  भक्त दर्शन करने आते हैं। सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाते हैं।



केदारनाथ धाम के निर्माण के लिए बहुत कथा प्रसिद्ध है। कहा जाता है इस मंदिर का निर्माण पांडवों के वंशज द्वारा किया करवाया गया है।
एक कथा में यह भी मिलता है। केदारनाथ धाम का निर्माण जगद्गुरु शंकराचार्य ने आठवीं शताब्दी में करवाया था।

शिव पुराण के अनुसार केदारनाथ धाम का निर्माण भगवान श्री हरि नारायण के अवतार  नर नारायण द्वारा हुआ है। भगवान नारायण के अवतार नर नारायण पर्वत के शिखर पर महादेव की तपस्या की थी। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर महादेव ने उन्हें दर्शन दिए और वह केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हो गए।